बहराइच नाव हादसा : मृतकों के परिजनों से मिले CM Yogi, दी 4-4 लाख की राहत राशि
Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बहराइच जिले के भरथापुर गांव में घाघरा नदी में हुई नाव दुर्घटना के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। सीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि के चेक सौंपे। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और जनप्रतिनिधि आपके साथ खड़े हैं। कोई अकेला नहीं रहेगा।
मुलाकात से पहले सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि भरथापुर के सभी प्रभावित परिवारों को एक माह के अंदर सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए। इसके लिए 21 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि तुरंत स्वीकृत कर दी गई।
सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विस्थापित परिवारों के लिए उनके गांव के नाम से ही नई कॉलोनी विकसित की जाए, जहां बिजली, पानी, सड़क, आवास और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम न केवल राहत देंगे, बल्कि सम्मानजनक पुनर्वास भी करेंगे। गांव की पहचान बनी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने बहराइच के उन अन्य गांवों का भी जिक्र किया, जो घने जंगलों के बीच स्थित हैं और हर साल बाढ़ व जंगली जानवरों के खतरे का सामना करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि इन गांवों के विस्थापन की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए और आवश्यक बजट शासन को प्रस्तुत किया जाए। "जो लोग जंगलों में मजबूरी में रह रहे हैं, उन्हें तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए," सीएम ने कहा।
सीएम योगी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि एक माह की समयसीमा में सभी कार्य पूरे हों। उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील मामला है। इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ित परिवारों को धनराशि, जमीन और पक्का मकान मिलना सुनिश्चित हो।
हादसे के बाद से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है। अब पुनर्वास की यह योजना पीड़ितों के लिए नई उम्मीद बनकर उभरी है। स्थानीय लोग सीएम की त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट दिखे और सरकार के साथ खड़े होने का भरोसा जताया।