{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Bihar Chunav 2025 : चुनाव से पहले पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को दे डाला बड़ा ऑफर, कहा- अगर NDA को...

 

Bihar Chunav 2025 : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार की सियासत में नया मोड़ लाने वाला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार अगर एनडीए चुनाव जीतती भी है, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोबारा सत्ता की कमान नहीं दी जाएगी। पप्पू यादव का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को सम्मान नहीं देती, जबकि कांग्रेस ही उन्हें सम्मान दे सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार खुद कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं, और अगर वे आते हैं, तो पार्टी उनका स्वागत करेगी।

मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा, “अगर एनडीए को बहुमत मिलता है तो भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। बीजेपी उन्हें सम्मान नहीं देती। सम्मान केवल कांग्रेस में मिलेगा और वे खुद कांग्रेस में आने की इच्छा रखते हैं।”

‘अकेले पप्पू यादव एनडीए पर भारी पड़ेंगे’

जब पप्पू यादव से महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “एनडीए पर तो अकेले पप्पू यादव ही भारी पड़ेंगे। महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठाने से पहले बीजेपी से पूछा जाए कि उनके अंदर कितनी एकजुटता है। वे खुद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहते — यही तो बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक बहस है।”

‘छठ के बाद बिहार में राहुल-प्रियंका की सभा’

पप्पू यादव ने बताया कि छठ पूजा के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं,  राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बिहार में बड़ी चुनावी रैलियां होंगी। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता अब एकजुट है और एनडीए को वोट नहीं देना चाहती। जनता का झुकाव पूरी तरह से महागठबंधन की ओर है। 14 नवंबर के बाद नतीजे साफ कर देंगे कि बिहार की जनता किसके साथ है।”

हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी कई बार साफ कर चुके हैं कि वह एनडीए से अलग नहीं होंगे। आज ही मुजफ्फरपुर में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा, “पहले कुछ गड़बड़ हो गया था, लेकिन अब सब ठीक है,” — उनके इस बयान को महागठबंधन से दूरी बनाए रखने का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।