Bihar Election 2025: NDA के पांच दल-पांच पांडव, लालू-राहुल का सूपड़ा साफ होगा- दरभंगा में गरजे अमित शाह
Bihar Election 2025: बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा और समस्तीपुर में जनसभाएं कर कांग्रेस और आरजेडी पर करारा प्रहार किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और लालू एंड कंपनी ने देश के विकास को 70 साल पीछे रखा, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवाद, धारा 370 और पीएफआई जैसे मुद्दों पर निर्णायक कार्रवाई कर भारत की राजनीति की दिशा बदल दी। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में NDA की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है।
NDA के पांच दल पांच पांडव की तरह लड़ रहे हैं चुनाव
समस्तीपुर की सभा में अमित शाह ने कहा, NDA में हमारे पास मोदी जी का नेतृत्व, नीतीश जी का अनुभव, चिराग पासवान का युवा जोश, जीतन राम मांझी की तपस्या और उपेंद्र कुशवाहा जी का अनुभव है। हम पांचों दल पांच पांडव की तरह एकजुट होकर चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 14 तारीख को जब वोटों की गिनती शुरू होगी, तो 1 बजे तक लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो जाएगा और बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी।
दरभंगा में विपक्ष पर अमित शाह का सीधा वार
दरभंगा में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने धारा 370 के मुद्दे पर कांग्रेस और आरजेडी को घेरा। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी और लालू एंड कंपनी ने धारा 370 को 70 साल तक बचाकर रखा था। मोदी जी ने इसे हमेशा के लिए खत्म कर दिया। पहले आतंकवादी भारत की भूमि पर हमला कर भाग जाते थे, लेकिन अब मोदी जी के नेतृत्व में हम आतंकियों के घर में घुसकर मारते हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने युवाओं को राजनीति में भागीदारी का मौका देने का संकल्प लिया है। भाजपा पहली बार एक लाख युवाओं को पंच, सरपंच, विधायक और सांसद का टिकट देकर चुनाव लड़ाएगी।
शाह ने कहा कि जब आरजेडी का एक प्रभारी पूछ रहा था कि पहली बार किसे टिकट दिया, तो मैं बता दूं, हमने 25 साल की मैथिली ठाकुर को बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड के टिकट दिया है। जबकि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।
जब तक भाजपा है, कोई बाहर नहीं आएगा
अमित शाह ने अपने भाषण में इस्लामिक संगठन PFI पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस के शासनकाल में PFI देश में सक्रिय रहा, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। मोदी जी ने एक ही रात में PFI पर बैन लगाकर 100 से अधिक स्थानों पर रेड की और पूरी जमात को जेल के पीछे पहुंचा दिया। जब तक भाजपा का एक भी सांसद रहेगा, कोई भी PFI का व्यक्ति जेल से बाहर नहीं आएगा।
कर्पूरी ठाकुर और शारदा सिन्हा का सम्मान NDA की देन
शाह ने मिथिला और बिहार की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करते हुए कहा, मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न और स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को पद्म विभूषण देकर पूरे मिथिला की संस्कृति को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि लालू और महागठबंधन के लोग कर्पूरी ठाकुर जी से “जननायक” की उपाधि छीनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन “जब तक NDA है, कोई उनकी उपाधि को छू भी नहीं सकता।
एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों के लिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, हर घर को पक्का मकान, किसानों को 6 हजार रुपये सालाना, और बिहार के 8 करोड़ 52 लाख लोगों को मुफ्त अनाज देने की योजना लागू की गई। उन्होंने कहा, 'नीतीश सरकार ने हर घर की 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ, और विधवा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है। जीविका दीदी के खाते में 10 हजार रुपये भेजे गए हैं।'
शाह का लालू और राहुल को सीधा संदेश
सभा के अंत में अमित शाह ने कहा, लालू यादव जी, आप जान लीजिए, बिहार में मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है, नीतीश जी हैं। और दिल्ली में प्रधानमंत्री का पद भी खाली नहीं है, वहां नरेंद्र मोदी जी हैं।