{"vars":{"id": "130921:5012"}}

सीबीएसई ने 'डमी' स्कूलों पर कसा शिकंजा, 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द, 6 स्कूलों की ग्रेडिंग घटाई

 

नई दिल्ली I सीबीएसई ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 'डमी' स्कूलों पर शिकंजा कसा है। बोर्ड के सचिव ने जानकारी दी कि 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द कर दी गई है और छह स्कूलों की ग्रेडिंग में कमी की गई है।

सीबीएसई ने इस कदम के पीछे छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए 'डमी' स्कूलों को हटाने का फैसला लिया है। बोर्ड ने बताया कि यह 'डमी' एडमिशन की प्रथा स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के खिलाफ है और छात्रों के बुनियादी विकास को प्रभावित करती है।

बोर्ड सचिव ने कहा कि सीबीएसई की यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने और स्कूली शिक्षा में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।