{"vars":{"id": "130921:5012"}}

दिल्ली में प्रदूषण के बीच सरकार का बड़ा फैसला, निर्माण मजदूरों को मिलेगी 10 हजार रुपये की मदद

 
New Delhi : दिल्ली में लगातार खराब होती हवा ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजधानी भर में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। जहां इस फैसले से प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है, वहीं दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ा राहत भरा कदम उठाया है। सरकार ने निर्माण कार्य से जुड़े रजिस्टर्ड मजदूरों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके तहत पात्र मजदूरों के खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे जाएंगे। इस फैसले की पुष्टि मंत्री कपिल मिश्रा ने की है।
रजिस्टर्ड मजदूरों को मिलेगी सीधी मदद
मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली की हर कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले रजिस्टर्ड मजदूर इस सहायता के पात्र होंगे। निर्माण कार्य बंद होने की वजह से मजदूरों की आजीविका प्रभावित न हो, इसी उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू
सरकार के ऐलान के बाद मजदूरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूर तय प्रक्रिया के तहत अपना पंजीकरण कर सकते हैं, ताकि उन्हें समय पर आर्थिक सहायता मिल सके। सरकार का कहना है कि यह कदम प्रदूषण नियंत्रण के साथ-साथ मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए उठाया गया है।