{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Dubai Air Show :पायलट का कंट्रोल छूटा या ब्लैकआउट? डिफेंस एक्सपर्ट ने बताई तेजस के क्रैश होने का कारण

 

दुबई एयर शो 2025 के दौरान भारत का तेजस लड़ाकू विमान एक प्रदर्शनी उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। इस दुखद हादसे में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमन स्याल की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे रक्षा समुदाय में शोक की लहर है।

हादसे की वजह 

डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर (रिटायर्ड) ने बताया कि दुर्घटना का वास्तविक कारण कॉकपिट से प्राप्त डेटा के बाद ही साफ हो पाएगा। उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा कि संभव है, जेट एक्रोबेटिक manoeuvre के दौरान कंट्रोल खो बैठा हो या फिर पायलट ब्लैकआउट का शिकार हो गया हो।

कैप्टन गौर के अनुसार, ब्लैकआउट तब होता है जब अत्यधिक जी-फोर्स के कारण शरीर के निचले हिस्से में खून जमा होने लगता है, जिससे पायलट कुछ क्षण के लिए बेहोश हो सकता है। हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि अंतिम निष्कर्ष कॉकपिट डेटा मिलने के बाद ही सामने आएगा।

विंग कमांडर नमन स्याल के निधन पर गहरा शोक

हादसे में बहादुर पायलट विंग कमांडर नमन स्याल की जान चली गई। कैप्टन गौर सहित कई रक्षा विशेषज्ञों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुबई एयर शो में तेजस का क्रैश होना और एक उत्कृष्ट पायलट का खो जाना बेहद दुखद है।

IAF ने हादसे की पुष्टि की

भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक रूप से पायलट की मौत की पुष्टि की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर IAF ने लिखा, दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में हमारे पायलट की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना उनके परिवार के साथ इस कठिन घड़ी में खड़ी है।” IAF ने यह भी बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है।

भीड़ भरे शो में हुआ हादसा

दुबई के स्थानीय मीडिया के अनुसार, विमान एरियल स्टंट के दौरान अचानक नीचे गिर गया और तेज आग लग गई। यह सब बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों के सामने हुआ।