ED की बड़ी कार्रवाई: 1xBet बेटिंग ऐप मामले में उर्वशी रौतेला, सोनू सूद समेत कई सेलिब्रिटीज की संपत्तियां कुर्क
नई दिल्ली I प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, नेहा शर्मा, पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती, बंगाली अभिनेता अंकुश हजरा तथा अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की मां के नाम दर्ज संपत्ति समेत कुल 7.93 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है।
यह कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है। ईडी की जांच में पता चला है कि इन सेलिब्रिटीज ने विदेशी इकाइयों के साथ 1xBet और उसके सरोगेट ब्रांड्स (जैसे 1xBat) का प्रचार करने के लिए समझौते किए थे। प्रचार के बदले मिली राशि को विदेशी माध्यमों से रूट किया गया ताकि अवैध स्रोत छिपाया जा सके। इन फंड्स को 'अपराध की आय' (प्रोसीड्स ऑफ क्राइम) मानते हुए संपत्तियां कुर्क की गई हैं।
कुर्क की गई संपत्तियों का विवरण:
- युवराज सिंह: ₹2.5 करोड़
- रॉबिन उथप्पा: ₹8.26 लाख
- सोनू सूद: ₹1 करोड़
- नेहा शर्मा: ₹1.26 करोड़
- मिमी चक्रवर्ती: ₹59 लाख
- अंकुश हजरा: ₹47.20 लाख
- उर्वशी रौतेला (मां के नाम पर दर्ज): ₹2.02 करोड़
सभी संबंधित सेलिब्रिटीज से पहले ईडी पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले इसी मामले में अक्टूबर 2025 में शिखर धवन की ₹4.55 करोड़ और सुरेश रैना की ₹6.64 करोड़ (कुल ₹11.14 करोड़) की संपत्तियां कुर्क की गई थीं। अब तक इस जांच में कुल ₹19.07 करोड़ की संपत्तियां कुर्क हो चुकी हैं।
ईडी ने चेतावनी दी है कि अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल होते हैं। सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स को ऐसे प्लेटफॉर्म्स का प्रचार न करने की सलाह दी गई है। जांच जारी है।