{"vars":{"id": "130921:5012"}}

सोना–चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी 2.65 लाख रुपये किलो के पार

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। चांदी 15 हजार रुपये बढ़कर 2.65 लाख रुपये किलो और सोना 2,900 रुपये चढ़कर 1.44 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

 

Gold-Silver Price: वर्ष 2025 के बाद अब 2026 में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 15,000 रुपये (करीब 6%) की छलांग लगाकर 2,65,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वहीं, सोना 2,900 रुपये या 2.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में तेज खरीदारी देखी गई।

विश्लेषकों के अनुसार, चीन द्वारा प्रोसेस्ड चांदी के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध से चांदी की कीमतों में आगे भी मजबूती बनी रह सकती है। इसके अलावा, वैश्विक इक्विटी बाजारों में अस्थिरता, भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश विकल्पों की बढ़ती मांग ने सोना-चांदी को समर्थन दिया है।

आंकड़ों के मुताबिक, 2026 में अब तक चांदी 26,000 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2025 को चांदी का भाव 2,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम था। वहीं, वर्ष 2025 में चांदी 1,48,500 रुपये प्रति किलोग्राम या करीब 164 प्रतिशत उछली थी। दूसरी ओर, 2026 में अब तक सोने की कीमत 6,900 रुपये बढ़ चुकी है।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए कीमती धातुओं के लिए परिदृश्य फिलहाल सकारात्मक बना हुआ है और निकट भविष्य में कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ मजबूती जारी रह सकती है।