महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के डेट का ऐलान, 2 दिसंबर को वोटिंग, जानें कब आएंगे नतीजे
Mumbai : महाराष्ट्र में 246 नगरपरिषद और 42 नगरपंचायतों के चुनावों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव 2 दिसंबर 2025 को होंगे और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं BMC और अन्य महानगरपालिका चुनाव अगले साल जनवरी (मकर संक्रांति) के बाद कराए जाएंगे, जिनका नोटिफिकेशन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है।
राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन स्थानीय निकायों के चुनावों में 6,859 सदस्य और 288 अध्यक्ष चुने जाएंगे। कुल 1.7 करोड़ योग्य मतदाता इस मतदान में हिस्सा लेंगे। चुनाव के लिए 13,355 मतदान केंद्र तैयार किए जाएंगे और ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का उपयोग किया जाएगा।
नामांकन प्रक्रिया के बारे में उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को होगी। इसके बाद उम्मीदवार 21 नवंबर तक नामांकन वापस कर सकते हैं। मतदान 31 अक्टूबर 2025 की मतदाता सूची के आधार पर होगा।
बीएमसी और अन्य महानगरपालिका चुनावों के संबंध में सूत्रों का कहना है कि यह अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति के बाद संभव है। इससे पहले 15 अक्टूबर को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुंबई में मुलाकात की थी। इस बैठक में MNS प्रमुख राज ठाकरे, शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे समेत महाविकास अघाड़ी के अन्य नेताओं ने निष्पक्ष चुनाव की मांग की और चुनाव से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।