PM मोदी ने की सुख-समृद्धि की कामना तो खरगे ने भी लिखा पत्र, देश के दिग्गजों ने दी देशवासियों को नए साल साल की शुभकामनाएं
PM मोदी ने की सुख-समृद्धि की कामना तो खरगे ने भी लिखा पत्र, देश के दिग्गजों ने दी देशवासियों को नए साल साल की शुभकामनाएं
देश-दुनिया में आज पूरे उत्साह और उमंग के साथ नए साल का स्वागत किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ समेत तमाम बड़े शहरों में नए साल की रौनक देखने को मिल रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई शीर्ष राजनीतिक नेताओं ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने की सुख-समृद्धि की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए देशवासियों को नए साल 2026 की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि वर्ष 2026 सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए। पीएम मोदी ने कामना की कि लोगों के प्रयास सफल हों और समाज में शांति व सुख-समृद्धि बनी रहे।
खरगे का संदेश: संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नए साल के अवसर पर एक पत्र जारी कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि नववर्ष को कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। खरगे ने युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की समृद्धि और समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के सम्मान को प्राथमिक लक्ष्य बताया। उन्होंने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, नागरिकों को सशक्त बनाने और सामाजिक सद्भाव मजबूत करने की अपील की।
देशभर में नए साल का उत्सव जारी है और नेताओं के इन संदेशों के साथ 2026 को नई उम्मीदों, संकल्पों और सकारात्मक बदलाव के साल के रूप में देखा जा रहा है।