{"vars":{"id": "130921:5012"}}

गुजरात में सियासी भूचाल: 16 मंत्रियों का इस्तीफा, CM भूपेंद्र पटेल अकेले बचे

 

Gandhinagar : गुजरात में बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर उनके सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। ये इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है। लंबे समय से मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन इस अचानक कदम ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में शामिल हैं : 

कैबिनेट मंत्रियों में शामिल है : 

- कनु देसाई
- ऋषिकेश पटेल
- राघवजी पटेल
- बलवंत सिंह राजपूत
- कुंवरजी बावलिया 
- मुलुभाई बेरा
- कुबेर डिंडोर
- भानुबेन बाबरिया

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में :

- हर्ष संघवी
- जगदीश विश्वकर्मा
- पुरुषोत्तम सोलंकी
- बचुभाई खाबड़
- मुकेश पटेल
- प्रफुल्ल पानसेरिया
- भीखू सिंह परमार
- कुंवरजी हलपति

राजभवन से जारी बयान के अनुसार, नई टीम के मंत्रियों को शुक्रवार 11:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में शपथ दिलाई जाएगी। राज्यपाल आचार्य देवव्रत सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बार मंत्रिपरिषद में कुल संख्या बढ़ सकती है।

बीजेपी को राज्य में कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। सौराष्ट्र और आदिवासी क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ी है। नगर निगम चुनावों से पहले नई टीम बनाकर बीजेपी ने अपने राजनीतिक समीकरण मजबूत करने का कदम उठाया है। पार्टी ने सीएम भूपेंद्र पटेल की लोकप्रियता को बनाए रखते हुए मंत्रिमंडल में युवा और नए चेहरों को शामिल करने की रणनीति बनाई है।

इस फैसले के बाद गुजरात की राजनीति में नई गहमागहमी देखने को मिलेगी और आगामी नगर निगम चुनाव इससे सीधे प्रभावित होने की संभावना है।