मनरेगा का नाम बदलने की अटकलों पर प्रियंका चतुर्वेदी का हमला, केंद्र पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप
Dec 13, 2025, 12:21 IST
New Delhi : शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मनरेगा का नाम बदलकर ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’ किए जाने की संभावित रिपोर्टों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे जनता को गुमराह करने वाला कदम करार देते हुए कहा कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे प्रतीकात्मक फैसले कर रही है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार की हताशा अब साफ नजर आने लगी है। उनके मुताबिक, जब जवाब देने के लिए ठोस मुद्दे नहीं होते, तब नाम बदलने जैसे कदम उठाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसे फैसले गांधी परिवार के नाम और उनके योगदान के प्रति असम्मान को दर्शाते हैं।
‘व्हाट्सऐप वाला इतिहास’ बनाम असली इतिहास
वंदे मातरम् के 150 वर्षों पर हुई चर्चा का जिक्र करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अब जनता यह समझने लगी है कि कौन सा इतिहास व्हाट्सऐप पर चल रहा है और कौन सा वास्तविक है। उन्होंने कहा कि जो लोग तथाकथित व्हाट्सऐप इतिहास पर भरोसा करते हैं, उन्हें गांधी परिवार से चिढ़ होती है, जबकि सच्चा इतिहास जानने वाले लोग उनके योगदान का सम्मान करते हैं।
वायु प्रदूषण पर राहुल गांधी की मांग का समर्थन
प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर सवाल है, जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को मिलकर समाधान तलाशना चाहिए। दिल्ली की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसा महसूस होता है जैसे वे रोज जहरीली हवा में सांस ले रहे हों। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पहले वायु प्रदूषण भाजपा के लिए बड़ा मुद्दा हुआ करता था, लेकिन सत्ता में आने के बाद इस पर गंभीर चर्चा नहीं हो रही है, जो दोहरे मापदंडों को दिखाता है।