{"vars":{"id": "130921:5012"}}

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन, बैरिकेड्स तोड़े

 

नई दिल्ली I बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर बढ़ते अत्याचारों और एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के खिलाफ दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स की दो लेयर तोड़ दीं, जिससे पुलिस के साथ झड़प हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

प्रदर्शनकारियों ने 'भारत माता की जय', 'यूनुस सरकार होश में आओ' और 'हिंदू हत्या बंद करो' जैसे नारे लगाए। उन्होंने बैनर-पोस्टर उठाए हुए थे, जिन पर दीपू चंद्र दास को न्याय दिलाने की मांग लिखी थी। कुछ प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस के पुतले भी जलाए। उच्चायोग के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में 18 दिसंबर की रात गारमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले 25-27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने ईशनिंदा के झूठे आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी गई। जांच में ईशनिंदा के आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला। इस घटना में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस हत्या की निंदा की है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रदर्शन केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहे। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जम्मू में, जबकि भोपाल में VHP और अन्य संगठनों ने विरोध जताया। देश के कई अन्य शहरों में भी हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किए।

यह घटना बांग्लादेश में चल रहे अशांति के बीच हुई है, जहां छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद हिंसा भड़की। हिंदू समुदाय के लोग लगातार निशाना बन रहे हैं, जिससे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। भारत में इन घटनाओं को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है और हिंदू संगठन बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।