नई Renault Duster की होने वाली है एंट्री, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें कीमत और फीचर्स
भारतीय बाजार में एक बार फिर अपनी लोकप्रिय एसयूवी डस्टर को उतारने की तैयारी में Renault जुट गई है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर नई जनरेशन Renault Duster का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर के साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि नई Duster को 26 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लंबे समय से इस एसयूवी की वापसी का इंतजार किया जा रहा था, जो अब लगभग तय माना जा रहा है।
टीजर में क्या मिला संकेत?
Renault की ओर से जारी टीजर में SUV का पूरा लुक सामने नहीं आया है, लेकिन डिजाइन को लेकर कई अहम संकेत जरूर मिले हैं। टीजर से साफ है कि नई Duster पहले से ज्यादा दमदार और मॉडर्न नजर आएगी। इसका स्टांस चौड़ा होगा और कुल मिलाकर SUV का लुक पहले से ज्यादा मजबूत दिखाई देगा।
डिजाइन और इंटीरियर में होंगे बड़े बदलाव
नई जनरेशन Renault Duster में पुराने मॉडल के मुकाबले कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एक्सटीरियर में नया फ्रंट डिजाइन, LED हेडलाइट्स, नए अलॉय व्हील्स और ज्यादा बोल्ड लुक मिलने की उम्मीद है। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्यूल स्क्रीन सेटअप, नया डैशबोर्ड डिजाइन और बेहतर क्वालिटी मटीरियल दिया जा सकता है, जिससे SUV का प्रीमियम फील और बढ़ेगा।
फीचर्स होंगे पहले से ज्यादा एडवांस
फीचर्स के मामले में भी नई Duster को काफी अपडेट किया जा सकता है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग और Level-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की संभावना है। इसके अलावा नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मॉडर्न एसी वेंट्स भी दिए जा सकते हैं।
इंजन ऑप्शन और मुकाबला
नई Renault Duster में 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है। SUV में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder और Honda Elevate से होगा।