{"vars":{"id": "130921:5012"}}

भोजपुरी सिनेमा से नाम कमाने वालों ने ही इंडस्ट्री डुबो दी - रवि किशन ने बिना नाम लिए खेसारी लाल पर कसा तंज

 

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दो बड़ी हस्तियां आमने-सामने आ गई हैं। गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने छपरा से राजद प्रत्याशी बने अभिनेता खेसारी लाल यादव पर कड़ा हमला बोला है। हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया, लेकिन बयान स्पष्ट रूप से खेसारी लाल यादव की ओर इशारा करता है।

रवि किशन ने कहा कि “कुछ लोगों ने भोजपुरी सिनेमा को बेच दिया। उन्होंने भोजपुरी के नाम पर खूब कमाया, नाम कमाया, लेकिन अब वही लोग इंडस्ट्री को बर्बादी की कगार पर ले आए हैं। जहां कभी मेरी फिल्में सिल्वर जुबली मनाती थीं, वहां आज एक दर्शक तक नहीं बचा। ये हाल किसने किया, ये लोग जवाब दें।

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि “मैंने भोजपुरी इंडस्ट्री को राष्ट्रीय पहचान दिलाई थी, लेकिन जिन लोगों को हमने मशाल सौंपी, उन्होंने उस पर ताला लगा दिया। आज भोजपुरी फिल्मों का नाम आते ही लोग मुंह फेर लेते हैं। इंडस्ट्री बदनाम हो चुकी है, और इसका जिम्मेदार वही हैं जिन्होंने इसे सनातन और संस्कृति से दूर किया।

रवि किशन ने राजद पर भी निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग राम मंदिर और सनातन संस्कृति के खिलाफ आवाज उठाते हैं, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। ऐसे लोगों की जमानत जब्त हो जाएगी। जो हमारी परंपराओं और मातृशक्ति का अपमान करते हैं, उन्हें बिहार की जनता सबक सिखाएगी।

उन्होंने कहा कि एनडीए विरोधियों की विचारधारा साफ दिख रही है, “ये वही लोग हैं जो जंगलराज की राजनीति करते रहे हैं। आज वही लोग सनातन विरोधी ताकतों के साथ खड़े हैं।”

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को “नचनिया” कहकर निशाना साधा था, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली थी।