चित्रकूट में बड़ा रेल हादसा टला: भागलपुर एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई
Bhopal : चित्रकूट के सतना–मानिकपुर रेलखंड पर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से भागलपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग अचानक टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। हादसा मझगवां-टिकरिया स्टेशन के बीच रात करीब 2:54 बजे हुआ।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, गार्ड की बोगी समेत तीन कोच मुख्य ट्रेन से अलग होकर लगभग 200 मीटर पीछे छूट गए। सौभाग्य से उस समय ट्रेन कॉशन (सावधानी संकेत) पर केवल 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। इसी वजह से ऑटोमैटिक ब्रेक सिस्टम सक्रिय हो गया और ट्रेन तुरंत रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद डाउन लाइन पर करीब चार घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची रेलवे की तकनीकी टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। एरिया मैनेजर नरेश सिंह, स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन, आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने स्थिति को संभाला। तकनीकी जांच के बाद S1 कोच को अलग कर यात्रियों को अन्य बोगियों में शिफ्ट किया गया। शेष दो जनरल बोगियों को जोड़कर ट्रेन को सुबह 7:00 बजे भागलपुर के लिए रवाना किया गया।
रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कपलिंग टूटने की असली वजह क्या थी — तकनीकी खराबी, रखरखाव की कमी या निर्माण दोष।