{"vars":{"id": "130921:5012"}}

मिशन शक्ति 5.0 को मिलेगी रफ्तार, महिला पुलिस कर्मियों को स्कूटी और मोबाइल देगी उत्तर प्रदेश सरकार

मिशन शक्ति 5.0 के तहत यूपी सरकार 1600 केंद्रों को मजबूत करेगी। महिला पुलिस को 6400 स्कूटी और 1600 मोबाइल हैंडसेट दिए जाएंगे।

 

लखनऊ: नए वर्ष में राज्य सरकार मिशन शक्ति केंद्रों को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। मिशन शक्ति–5.0 के तहत प्रदेशभर में संचालित 1600 मिशन शक्ति केंद्रों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा। योजना के अनुसार, प्रत्येक केंद्र को चार स्कूटी और एक मोबाइल हैंडसेट उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि महिला सुरक्षा से जुड़ी सेवाओं की पहुंच और प्रभावशीलता बढ़ाई जा सके।

6400 स्कूटी और 1600 मोबाइल देने की तैयारी

महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की नोडल अधिकारी एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत कुल 6400 नई स्कूटी और 1600 मोबाइल हैंडसेट खरीदे जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे शीघ्र ही सरकार के पास भेजा जाएगा।

करीब 67 करोड़ रुपये होंगे खर्च

एडीजी पद्मजा चौहान के अनुसार, मिशन शक्ति केंद्रों को संसाधन उपलब्ध कराने में करीब 67 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है। बजट स्वीकृत होने के बाद अगले वर्ष इन संसाधनों की खरीद की जाएगी और चरणबद्ध तरीके से सभी केंद्रों तक इन्हें पहुंचाया जाएगा।

गांव-गांव और मोहल्लों तक मजबूत होगी पहुंच

नई स्कूटी और मोबाइल मिलने से मिशन शक्ति टीमों की गतिशीलता बढ़ेगी, जिससे वे गांवों और मोहल्लों तक तेजी से पहुंच सकेंगी। इससे महिलाओं और बालिकाओं से जुड़े मामलों में तत्काल सहायता और निगरानी और अधिक प्रभावी हो सकेगी।

एक ही छत के नीचे मिल रही हैं कई सेवाएं

मिशन शक्ति केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को हेल्पलाइन, काउंसलिंग, कानूनी सहायता, मेडिकल सुविधा और पुनर्वास जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि मिशन शक्ति को केवल अभियान नहीं, बल्कि स्थायी सुरक्षा और सशक्तिकरण प्रणाली के रूप में विकसित किया जाए।