बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में ‘महाफूट’! 11 सीटों पर सीधा टकराव, RJD-कांग्रेस और CPI में नहीं बनी सहमति
Updated: Oct 21, 2025, 14:31 IST
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन (Grand Alliance) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर गहरी खींचतान जारी है। आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई और वीआईपी के बीच सहमति नहीं बनने के कारण अब गठबंधन के अंदर ही 11 सीटों पर सीधा मुकाबला तय हो गया है। यह स्थिति विपक्षी एकता और समन्वय की कमी को उजागर करती है।
आरजेडी और कांग्रेस के बीच 6 सीटों — वैशाली, सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज, नरकटियागंज और वर्सालिगंज — पर सीधा टकराव होगा, जबकि कांग्रेस और सीपीआई के बीच 4 सीटों पर भिड़ंत तय है। वीआईपी और आरजेडी के बीच चैनपुर सीट पर मुकाबला रहेगा। सोमवार को आरजेडी ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें उन सीटों को भी शामिल किया गया जहां कांग्रेस ने पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। अब सभी की निगाहें 23 अक्टूबर पर टिकी हैं, जो नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है।
बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इसे “महागठबंधन नहीं, महाफूट” करार देते हुए कहा कि राजद ने टिकट वितरण में कोई स्पष्ट मानदंड नहीं अपनाया। वहीं, महुआ सीट पर पारिवारिक टकराव देखने को मिलेगा — तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल से आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रौशन के खिलाफ मैदान में हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विपक्षी दलों के इस तरह के आंतरिक मुकाबले वोटों के बिखराव का कारण बन सकते हैं, जिससे एनडीए (NDA) को कई सीटों पर लाभ मिल सकता है। लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी तंज कसते हुए कहा कि “दोस्ताना मुकाबले” का दावा करने वाला महागठबंधन दरअसल टूट के कगार पर है, और यह स्थिति एनडीए के लिए वॉकओवर साबित हो रही है।