{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Bihar Elections 2025: पटना साहिब सीट पर कांग्रेस ने शशांत शेखर को उतारा, विदेश की करोड़ों की नौकरी छोड़ राजनीति में आए

 

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना साहिब सीट पर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस सीट से कांग्रेस ने शशांत शेखर को मैदान में उतारा है। शशांत ने विदेश में चल रही शानदार नौकरी छोड़कर अपने गृह राज्य बिहार में राजनीतिक सफर शुरू किया है।

शशांत शेखर ने जर्मनी की कंपनी सीमेंस में 1.5 लाख यूरो (लगभग 1.25 करोड़ रुपये) का पैकेज ठुकरा दिया और जनता की सेवा के लिए बिहार लौट आए। उन्होंने IIT दिल्ली और IIM कोलकाता से शिक्षा प्राप्त की है। शुरुआती दिनों में शशांत ने स्टार्टअप और सैमसंग जैसी कंपनियों में काम किया, लेकिन उनका राजनीतिक जुड़ाव लगातार बना रहा।

शशांत एक राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके दादा ने चार बार चुनाव लड़कर अपनी किस्मत अजमाई है। शशांत ने 2022 में कांग्रेस जॉइन की और पटना साहिब के लिए सक्रिय कार्य करना शुरू किया। उनका “आपका बेटा आपके द्वार” अभियान अब तक 80 हजार घरों तक पहुंच चुका है। इसके आधार पर उन्होंने पटना साहिब के लिए पांच साल का रोडमैप तैयार किया है।

शशांत ने बख्तियारपुर के पास खुशरुपुर में डेयरी फार्म खोला है, जिसमें 80 गायें हैं। यह डेयरी स्थानीय समुदाय और परिवारों की मदद करती है और शशांत को स्थिर आय भी प्रदान करती है।

पटना साहिब लंबे समय से जाति-आधारित वोटिंग पैटर्न से प्रभावित रहा है, लेकिन शशांत शेखर का मानना है कि 2025 का चुनाव अलग होगा। उन्होंने कहा कि इस बार लोग जाति के आधार पर नहीं बल्कि मुद्दों और प्रदर्शन के आधार पर वोट करेंगे। कांग्रेस इस बार योग्यता और कार्यक्षमता पर अधिक ध्यान दे रही है।