{"vars":{"id": "130921:5012"}}

सपा और दहशत एक-दूसरे के पूरक, विपक्ष में जन नहीं, सिर्फ नेता बचे हैं- वाराणसी में गरजे डिप्टी CM बृजेश पाठक

Brijesh Pathak Slams Opposition: वाराणसी में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां अपनी जमीन खो चुकी हैं। उन्होंने फेक मतदाता सूची पर चुनाव आयोग के कदम की सराहना की और कहा कि भाजपा सबका विकास चाहती है, तुष्टीकरण नहीं।

 

Brijesh Pathak Slams Opposition उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मंगलवार को वाराणसी पहुंचे, जहाँ उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि फेक मतदाता सूची को दुरुस्त करने का चुनाव आयोग का कदम लोकतंत्र को मजबूत करने वाला है, और इस पर राजनीति करना विपक्ष की हार की कुंठा को दर्शाता है।

विपक्ष अपनी हार का ठीकरा आयोग पर फोड़ रहा है

डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल अपनी जनाधार खो चुके हैं और अब अपनी हार का ठीकरा निर्वाचन आयोग पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, विपक्ष का पुराना तरीका है कि हार की वजह खुद में ढूंढने के बजाय वो संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। इनके पास जनता नहीं, सिर्फ नेता बचे हैं।

सपा और दहशत एक-दूसरे के पूरक हैं

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि सपा शासनकाल में जनता भय के माहौल में जीती थी, जबकि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, दहशत और समाजवादी पार्टी एक-दूसरे के पूरक हैं। भाजपा की सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसकर जनता को राहत दी है।

भाजपा सबका विकास चाहती है, तुष्टीकरण नहीं

एआईएमआईएम नेता शौकत अली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ दल मुस्लिम तुष्टीकरण के एजेंडे पर काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर चलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर देश के हर नागरिक के विकास के लिए काम कर रही है। सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, उन सब का लाभ मुस्लिम बंधुओं को भी मिल रहा है।  

राहुल गांधी पोस्टर में हों या न हों, जनता को फर्क नहीं

बिहार चुनाव पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा, बिहार की जनता जानती है कि पोस्टर पर राहुल गांधी की फोटो लगने या न लगने से वोट नहीं मिलने वाला। जनता अब दिखावे से आगे बढ़ चुकी है।उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताएगी।

वाराणसी में दिए गए इस बयान से बृजेश पाठक ने न सिर्फ विपक्ष पर करारा हमला बोला, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि भाजपा 2025 के चुनावी मोड में पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है।