{"vars":{"id": "130921:5012"}}

RJD आई तो खुलेंगे हत्या, अपहरण और रंगदारी के मंत्रालय... अमित शाह का तेजस्वी पर तंज

 

Muzaffarpur : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (02 नवंबर, 2025) को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला। मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि अगर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को सत्ता मिली, तो बिहार में ‘हत्या, अपहरण और रंगदारी’ के तीन नए मंत्रालय बन जाएंगे।

शाह ने जनता से अपील की कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को वोट दें, ताकि बिहार में फिर से ‘जंगलराज’ की वापसी न हो। उन्होंने कहा कि लालू जी के बेटे अगर मुख्यमंत्री बने, तो बिहार में अपराध का बोलबाला फिर लौट आएगा। आपके वोट ही बिहार को बचा सकते हैं।

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि राजग की सरकार बरकरार रही तो बिहार को बाढ़मुक्त बनाया जाएगा और इसके लिए एक अलग मंत्रालय का गठन किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास को नई दिशा देंगे।

शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने देश में विकास की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने दावा किया कि जीएसटी में कटौती से बिहार के लीची उत्पादकों को लाभ होगा और मुजफ्फरपुर में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से ‘मेगा फूड पार्क’ की स्थापना की जाएगी।

वैशाली की रैली में शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन के भीतर गहरे मतभेद हैं, जबकि राजग की एकजुटता ही बिहार के विकास की गारंटी है। उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी ने बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में नए द्वार खोले हैं। आने वाले समय में सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे धार्मिक और आर्थिक दोनों विकास को बढ़ावा मिलेगा।