{"vars":{"id": "130921:5012"}}

कंगना रनौत का राहुल गांधी पर तंज, उनकी खबरें हमेशा बेकार… पढ़ती भी नहीं!

 
New Delhi : हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर तीखी टिप्पणी की है। राहुल गांधी के 15 दिसंबर से प्रस्तावित जर्मनी दौरे को लेकर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ही विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, जिस पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि वह राहुल गांधी के दौरों या गतिविधियों पर कोई ध्यान नहीं देतीं। उन्होंने कहा कि मैं उनके दौरों की कोई खबर नहीं रखती हूं और न ही उनके बारे में कोई न्यूज पढ़ती हूं। उनकी खबरें हमेशा बेकार ही होती हैं।
कंगना रनौत के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। कांग्रेस नेताओं ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और अनावश्यक टिप्पणी बताया है, जबकि भाजपा समर्थकों का कहना है कि राहुल गांधी की लगातार विदेश यात्राओं को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी का यह विदेश दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। ऐसे में कंगना रनौत का बयान एक बार फिर सियासी बहस का केंद्र बन गया है।