केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, बोले- बिहार चुनाव के बाद मानसिक हालत ठीक नहीं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि बिहार चुनाव में हार के बाद उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लखनऊ में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले के मंच से बोलते हुए केशव मौर्य ने कहा कि वे नीरज सिंह से आग्रह करेंगे कि अखिलेश यादव को यहां बुलाकर उनका इलाज करवाएं।
डिप्टी सीएम ने बिहार चुनाव के दौरान पटना एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय अखिलेश यादव ने उनसे लड्डू खिलाने की बात कही थी। जवाब में उन्होंने कहा था कि “14 तारीख आने दीजिए, नीतीश सरकार बनने पर लड्डू खिलाएंगे।” इसके बाद से अखिलेश यादव नजर नहीं आए।
अटल स्वास्थ्य मेले में केशव मौर्य ने मंच से ही डीएम को फोन कर निर्देश दिया कि मेले में आए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएं। विकास नगर के मिनी स्टेडियम में शुरू हुआ यह स्वास्थ्य मेला दो दिन तक चलेगा, जहां लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
पुरानी है अखिलेश–केशव की सियासी तकरार
अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच राजनीतिक टकराव कोई नया नहीं है। विधानसभा के भीतर और बाहर दोनों नेताओं के बीच कई बार तीखी बयानबाजी हो चुकी है। दोनों ही नेता पिछड़े वर्ग से आते हैं और एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
25 मई 2025 को विधानसभा में अखिलेश यादव ने केशव मौर्य पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जनता ने उन्हें हरा कर उनकी “गर्मी निकाल दी।” इसके जवाब में केशव मौर्य ने भी अखिलेश पर पलटवार किया, जिससे सदन में हंगामा हो गया। हालात बिगड़ते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सभी नेताओं को मर्यादा में रहने की नसीहत देनी पड़ी।
क्यों केशव मौर्य पर ज्यादा हमलावर रहते हैं अखिलेश?
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, अखिलेश यादव की केशव मौर्य पर आक्रामकता की एक बड़ी वजह पिछड़ा वर्ग की राजनीति है। अखिलेश पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फार्मूले के सहारे सत्ता में वापसी की रणनीति बना रहे हैं, जिसमें केशव मौर्य की भूमिका अहम मानी जाती है। यही कारण है कि दोनों नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है।