{"vars":{"id": "130921:5012"}}

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: पुणे में AAP की एंट्री, 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

 
Mumbai : महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कमर कस ली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी पुणे महानगरपालिका चुनाव में उतरने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और पुणे नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि AAP पुणे महानगरपालिका की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
आम आदमी पार्टी ने प्रभागवार सूची जारी करते हुए 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने प्रभाग 3 (अ) से शितल कांडेलकर, प्रभाग 5 (अ) से संतोश काले, प्रभाग 6 (अ) से श्रद्धा शेट्टी और प्रभाग 7 (ड) से शंकर थोरात को टिकट दिया है। इसके अलावा अन्य प्रभागों के उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है।
शिवाजी पार्क में सभाओं की तैयारी तेज
महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव की घोषणा के बाद राज्य की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में चुनावी सभाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया तेज हो गई है। बीजेपी, मनसे, शिवसेना (यूबीटी) और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने भी यहां रैली के लिए आवेदन दिया है। 15 जनवरी को होने वाले बीएमसी चुनाव से पहले 10 जनवरी से 13 जनवरी के बीच शिवाजी पार्क में सभाओं की संभावित तारीखों के लिए आवेदन किए गए हैं।
उद्धव-राज ठाकरे की सभा पर सबकी नजर
सूत्रों के मुताबिक, 11 या 12 जनवरी को मनसे और 12 जनवरी को शिवसेना (यूबीटी) ने सभा के लिए आवेदन दिया है। इन सभाओं पर खास नजर इसलिए टिकी है क्योंकि चर्चा है कि क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक ही मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हालांकि, शीर्ष नेतृत्व की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बीजेपी का भी आवेदन
बीजेपी ने भी 12 या 13 जनवरी को शिवाजी पार्क में सभा के लिए आवेदन किया है। माना जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के कई वरिष्ठ नेता इन सभाओं में शामिल हो सकते हैं।