{"vars":{"id": "130921:5012"}}

कौन है राहुल गांधी की ‘मिस्ट्री गर्ल’? हरियाणा चुनाव में 22 बार वोट डालने का दावा

Rahul Gandhi Mystery Girl: आख़िर कौन है वो ‘मिस्ट्री गर्ल’ जिसकी तस्वीर दिखाकर राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली का बड़ा आरोप लगाया? राहुल गांधी ने दावा किया कि इस महिला ने अलग-अलग नामों से 22 बार वोट डाला, लेकिन जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया
 

Rahul Gandhi Mystery Girl: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बड़े पैमाने पर वोटिंग में धांधली हुई है। राहुल गांधी ने एक मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर दिखाकर पूछा कौन है ये लड़की? आख़िर कौन है वो ‘मिस्ट्री गर्ल’ जिसकी तस्वीर दिखाकर राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली का बड़ा आरोप लगाया? राहुल ने दावा किया कि इस महिला ने अलग-अलग नामों से 22 बार वोट डाला।

राहुल ने दावा किया कि उनके पास मौजूद डाटा के मुताबिक, इस महिला की तस्वीर सीमा, सरस्वती, विमला जैसे कई नामों पर दर्ज है। उन्होंने कहा कि जब उनकी टीम ने जांच शुरू की तो पाया गया कि यह महिला अलग-अलग बूथों पर एक ही तस्वीर के साथ वोट डालती दिखी। यानी एक ही व्यक्ति की पहचान से कई फर्ज़ी वोट बनाए गए।

लेकिन कहानी यहीं नहीं रुकी। राहुल गांधी ने बताया कि जब उनकी टीम ने उस तस्वीर की सच्चाई खोजी तो वे हैरान रह गए। असल में यह तस्वीर किसी भारतीय महिला की नहीं, बल्कि एक ब्राज़ीलियन मॉडल की स्टॉक फोटो थी, जिसे इंटरनेट से लेकर अलग-अलग मतदाता पहचान पत्रों में इस्तेमाल किया गया था।

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में इस तरह 25 लाख फर्ज़ी वोट डाले गए, यानी हर आठ में से एक वोट नकली था। उन्होंने कहा, हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि हरियाणा में वोट चोरी हुई। 25 लाख फर्जी वोट पड़े और कांग्रेस महज 25,000 वोट से हार गई।

राहुल गांधी के इन आरोपों ने हरियाणा की सियासत में हलचल मचा दी है। कांग्रेस नेता अब चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि भाजपा ने इसे राहुल की “राजनीतिक नौटंकी” बताया है।