{"vars":{"id": "130921:5012"}}

सुप्रिया सुले ने अजित पवार को दिया स्पष्ट संदेश, विचारधारा से कोई समझौता नहीं

सुप्रिया सुले ने पुणे महानगर पालिका चुनाव को लेकर कहा कि एनसीपी के साथ गठबंधन तब तक नहीं होगा, जब तक पार्टी कार्यकर्ताओं की सभी शंकाओं का समाधान नहीं हो जाता। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी गठबंधन में विचारधारा या पार्टी नीति से समझौता नहीं होगा। चुनाव 15 जनवरी 2026 को हैं।

 

Pune : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने पुणे महानगर पालिका चुनाव को लेकर बुधवार को स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी तब तक अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, जब तक पार्टी कार्यकर्ताओं की सभी शंकाओं और आशंकाओं का समाधान नहीं हो जाता।

पत्रकारों से बातचीत में सुले ने कहा कि वे एनसीपी के संपर्क में हैं और दोनों समूह अगर गठबंधन का फैसला करते हैं, तो संभावित परिणामों पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी गठबंधन में किसी विचारधारा या पार्टी नीति से समझौता नहीं किया जाएगा।

सुले ने बताया कि उन्होंने नगर इकाई अध्यक्ष प्रशांत जगताप से विस्तार से चर्चा की और उनकी सभी चिंताओं को समझा। उन्होंने कहा कि जगताप की चिंताएं जायज थीं और उनके सवाल बिल्कुल सही हैं। मुझे उन्हें आश्वस्त करना पड़ा कि गठबंधन के दौरान किसी नीति या विचारधारा से समझौता नहीं होगा।

सुप्रिया सुले ने अपने राजनीतिक अनुभव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाने के बाद कांग्रेस से बाहर किया गया था, जिसके बाद एनसीपी का गठन हुआ। उन्होंने याद दिलाया कि बाद में पवार ने संप्रग सरकार में शामिल होने का प्रस्ताव स्वीकार किया था।

सुले ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। एनसीपी के साथ गठबंधन होने पर भी किसी विचारधारा या पार्टी नीति से समझौता नहीं किया जाएगा। मैंने सभी आश्वासन दे दिए हैं और इसमें कोई अस्पष्टता नहीं है।

पुणे महानगर पालिका के चुनाव 15 जनवरी 2026 को होने हैं और गठबंधन की रणनीति इसी समय तक तय की जाएगी।