{"vars":{"id": "130921:5012"}}

लाल किले ब्लास्ट के बाद यूपी में अलर्ट मोड: घुसपैठियों पर योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई

 

UP News : उत्तर प्रदेश में अवैध विदेशियों के खिलाफ अब बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट बढ़ा दिया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अवैध घुसपैठियों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपने-अपने जिलों में रहने वाले अवैध विदेशियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तुरंत शुरू की जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया है कि पकड़े गए अवैध घुसपैठियों को रखने के लिए अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं। इन सेंटरों में रह रहे घुसपैठियों को निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके देश वापस भेजा जाएगा।

योगी सरकार का कहना है कि राज्य की कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।