{"vars":{"id": "130921:5012"}}

अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी, तीन की दर्दनाक मौत, 11 घायल

 

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में गुरुवार की तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। अयोध्या–प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

योध्या-प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा

यह हादसा पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के भदरसा गांव में शिव मैरिज लॉन के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि कार अयोध्या दर्शन को जा रही थी कि अचानक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग उसमें फंस गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रीवा से दर्शन के लिए आए थे श्रद्धालु

पुलिस के अनुसार, हादसे के शिकार सभी लोग मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले के रहने वाले थे। ये सभी अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे तभी दुर्घटना हो गई।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है- अंकिता पटेल (25 वर्ष), मीराबाई (50 वर्ष), राम यश मिश्रा (50 वर्ष) है।

गंभीर रूप से घायल हुए श्रद्धालु

पुलिस ने घायलों की सूची भी जारी की है। इनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों की पहचान- चित्रसेन पटेल (45), चंद्रकली पटेल (44), शशि पटेल (34), कुमुम पटेल (32), दीपक पटेल (25), तनूजा पटेल (20), शिवांश (03), आशीष पटेल के रूप में हुई है। दुर्घटना में बोलेरो की हालत काफी खराब हो गई थी। दरवाजा को तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किए जाने की संभावना है।

पुलिस कर रही है आगे की जांच

पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अंदाजा तेज रफ्तार और लापरवाही को इस दुर्घटना की वजह मान रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश भी की जा रही है।