कफ सिरप मामला: जांच टीम पहुंची तो होलसेल दवा दुकानों की जगह मिली नमकीन की दुकान, 20 से ज्यादा फर्में निकली फर्जी
वाराणसी में कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई और फर्जी बिलिंग का सबसे बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है। जांच में सामने आया है कि रांची की शैली ट्रेडर्स नाम की फर्म ने वाराणसी में 124 फर्मों के नाम पर 100 करोड़ रुपए से अधिक की कफ सिरप सप्लाई दिखाई थी, लेकिन जब जांच टीमें मौके पर पहुंचीं तो कई फर्में कागजों में ही मौजूद मिली। कई जगह दवा दुकानों की जगह नमकीन और जनरल स्टोर निकले, जबकि कुछ दुकानों पर नाबालिग बच्चे बैठे मिले।
कई फर्में निकलीं फर्जी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम जब सारनाथ, लंका, रामनगर और मैदागिन क्षेत्र में पहुंची, तो इन जगहों पर स्थित कई होलसेल दुकानों का कोई अस्तित्व ही नहीं मिला।
-
कुछ दुकानों में सिर्फ मेज-कुर्सी मिली,
-
कहीं नाबालिग बच्चे,
-
जबकि एक फर्म में केवल सेनेटरी नैपकिन बेचे जाते पाए गए।
दवाइयों, कफ सिरप या खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड का कोई सबूत नहीं मिला। अब तक 20 से अधिक फर्में बोगस पाई गई हैं और 26 फर्मों के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है।
एडिशनल कमिश्नर रेखा चौहान तीन दिनों से वाराणसी में कैंप कर रही हैं
एडिशनल कमिश्नर (दवा) रेखा चौहान पांच जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों के साथ वाराणसी में हर फर्म की नई सिरे से जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया कि शैली ट्रेडर्स से जुड़े कई पते कागजों में तो दर्ज थे, लेकिन मौके पर दुकानें मिली ही नहीं। शिवपुर, मैदागिन, सारनाथ और सप्तसागर दवा मंडी में भी कई संदिग्ध फर्में मिली हैं, जहां दवा का कोई सैंपल तक नहीं मिला।
शुभम जायसवाल अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड
जांच में सामने आया है कि कफ सिरप तस्करी का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल पिछले चार साल से इस अवैध कारोबार को बड़े नेटवर्क के साथ चला रहा था। उस पर राजनीतिक संरक्षण होने के आरोप हैं,कई पुलिसकर्मी, सिपाही और क्राइम ब्रांच के अधिकारी उससे जुड़े हुए थे। उसके ट्रकों की लोकेशन तक पुलिस के पास होती थी, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। शुभम के निर्माणाधीन मकान के गृह प्रवेश में भी कुछ पुलिसकर्मी शामिल हुए थे।
शुभम ने ऐसा जाल बुना कि चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, मिर्जापुर और सोनभद्र तक उसका नेटवर्क फैला रहा। सप्तसागर दवा मंडी के 150 स्टॉकिस्टों की फर्में भी उसके इशारे पर चलने लगी थी। कफ सिरप पर 10 रुपये ज्यादा बिलिंग कर बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जाती थी।
एसआईटी लगातार जालसाजी की परतें खोल रही है
कमिश्नरेट पुलिस की एसआईटी ने गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में शुभम पर दर्ज एक पुराने केस के आधार पर संपर्क साधा है और उससे जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। शनिवार रात पुलिस ने लक्सा में कई दवा दुकानों पर छापेमारी कर बिल-बुक, स्टॉक रजिस्टर और रिकॉर्ड जब्त किए। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि कई संदिग्ध दुकानों की सूची तैयार कर निगरानी शुरू कर दी गई है।
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि वाराणसी में जानलेवा कफ सिरप का खुला अवैध व्यापार सरकार की नाकामी को दर्शाता है।
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एसीपी कैंट को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।