{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Ghazipur: विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान कार्ड हेल्प डेस्क होगा स्थापित, नवंबर से मिलेगा लाभ

 

गाजीपुर I महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित 300 बेड वाले अस्पताल के प्रथम तल पर आयुष्मान कार्ड हेल्प डेस्क स्थापित करने की कवायद तेज हो गई है। नवंबर माह से पात्र मरीजों को इस डेस्क का सीधा लाभ मिलने लगेगा, जिससे उन्हें घंटों कार्ड लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और तत्काल उपचार भी उपलब्ध हो सकेगा।

शहर, ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ पड़ोसी प्रांतों और जनपदों से रोजाना मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 3500 से 4000 मरीज विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, आपात कक्ष में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज आ रहे हैं, जबकि 50 से 60 मरीज रोजाना भर्ती हो रहे हैं। ओपीडी में बढ़ती भीड़ के कारण पर्ची काउंटर पर लंबी कतारें लगी रहती हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को उपचार की सही जानकारी न मिलने पर उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नवनिर्मित अस्पताल के प्रथम तल पर हेल्प डेस्क स्थापित करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस डेस्क के माध्यम से पात्र मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार संबंधित ओपीडी तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही, कार्ड धारकों को प्राथमिकता क्रम में रखकर तत्काल उपचार मुहैया कराया जाएगा।

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आनंद मिश्रा ने बताया कि हेल्प डेस्क जल्द ही शुरू हो जाएगा और इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इससे मरीजों की सुविधा में काफी वृद्धि होगी।