{"vars":{"id": "130921:5012"}}

गाजीपुर: बिजली कनेक्शन के लिए 8 हजार रुपये घूस लेते जेई और संविदा कर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार 
 

 

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के नंदगंज बाजार स्थित पावरहाउस पर तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) इंद्रजीत कुमार और संविदा कर्मी प्रमोद यादव को घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों को नंदगंज थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार, रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव ने अपने दादा महदेव यादव के नाम नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था। इस पर रिपोर्ट लगाने के लिए जेई इंद्रजीत कुमार ने सुविधा शुल्क के नाम पर 8 हजार रुपये घूस की मांग की थी। जेई ने कहा था कि 8 हजार रुपये देने के बाद ही रिपोर्ट लगाई जाएगी और उसके बाद ऑनलाइन 5600 रुपये जमा कर दिए जाएंगे।

शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना वाराणसी एंटी करप्शन ऑफिस में दी। शिकायत पर मंगलवार को निरीक्षक मुकेंद्र सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम नंदगंज पहुंची। जेई ने शिकायतकर्ता को कुसम्ही कला स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर बुलाया। दोपहर करीब 1:30 बजे जेई ने 8 हजार रुपये की मांग की। जब शिकायतकर्ता ने रुपये देने की बात कही तो जेई ने अपने सहायक संविदा कर्मी प्रमोद यादव को पैसे लेने के लिए कहा।

जैसे ही प्रमोद यादव ने 8 हजार रुपये हाथ में लिए, एंटी करप्शन टीम ने दोनों को मौके पर धर दबोचा। टीम ने दोनों आरोपियों को 8 हजार रुपये के नोटों सहित गिरफ्तार कर नंदगंज थाने लाया, जहां मुकदमा दर्ज किया गया।

बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, जिससे विभाग की छवि पर असर पड़ता है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की उम्मीद जगी है।