{"vars":{"id": "130921:5012"}}

बस में धक्के खाती हूं, मुझे नहीं रहना साथ...पति ने नहीं दिलाई स्कूटी तो पत्नी ने छोड़ा घर

 
आगरा। कभी-कभी रिश्तों में छोटी-छोटी बातों से बड़ा विवाद खड़ा हो जाता है। ऐसा ही एक मामला आगरा में सामने आया, जहां एक पत्नी ने सिर्फ इसलिए अपने पति का घर छोड़ दिया क्योंकि उसने उसे स्कूटी नहीं दिलाई। मामला बढ़ते-बढ़ते पुलिस तक पहुंच गया, लेकिन परिवार परामर्श केंद्र की मदद से आखिरकार दोनों के बीच सुलह हो गई।

दरअसल, आगरा के कागारौल क्षेत्र की एक युवती की शादी 2022 में झांसी निवासी युवक से हुई थी। दोनों ही निजी संस्थान में नौकरी करते हैं। शादी के बाद दोनों का एक बच्चा हुआ, जिसके बाद युवती ने कुछ समय तक नौकरी से ब्रेक लिया और फिर 2024 में दोबारा काम शुरू किया।

युवती ने बताया कि रोजाना ऑफिस आने-जाने में उसे काफी परेशानी होती थी। उसने पति से स्कूटी दिलाने की मांग की ताकि सफर आसान हो सके। पति ने वादा तो किया, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी स्कूटी नहीं दिलाई। इससे दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए।

लगातार बहस से परेशान होकर युवती मार्च 2025 में अपने बच्चे के साथ मायके चली गई और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया।

शनिवार, 25 अक्टूबर को पति-पत्नी की काउंसलिंग हुई। दोनों की बात सुनने के बाद काउंसलर्स ने समझाया-बुझाया। आखिरकार पति ने पत्नी को स्कूटी दिलाने का वादा किया और उसे घर चलने को कहा। पत्नी भी यह सुनकर मान गई और दोनों खुशी-खुशी घर लौट आए।

काउंसलिंग अधिकारियों ने कहा कि आपसी बातचीत और समझदारी से हर विवाद का हल निकाला जा सकता है।