महामना मालवीय जयंती पर चन्दौली में सेवा का संकल्प, 15 वर्षों से निरंतर चल रहे निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन
चन्दौली। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर शनिवार को स्वर्गीय पारस नाथ त्रिपाठी चौराहा (काली माँ मंदिर) सेमरा, शहाबगंज में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य समारोह एवं निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिव्या प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार के संस्थापक डॉ. आशीष गौतम उपस्थित रहे। आयोजन का संयोजन आर.के. नेत्रालय, महमूरगंज, वाराणसी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में आर.के. नेत्रालय के निदेशक एवं देश के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. ओझा ने बताया कि वे अब तक अद्यतन फेको विधि से देशभर में 50 हजार से अधिक मोतियाबिंद मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कर अत्याधुनिक फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपित कर चुके हैं।
अपने संबोधन में डॉ. आर.के. ओझा ने सभी सहयोगियों एवं मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्य आसान नहीं है। होली, दीवाली, ईद, बकरीद सहित हर त्योहार पर हर मौसम में—चाहे धूप हो, बारिश हो या ठंड—पिछले 15 वर्षों से हर सप्ताह निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का यह साहस और जनसमर्थन ही उन्हें और उनकी टीम को निरंतर सेवा के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी, चिकित्सक एवं मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।