राबर्ट्सगंज के होटल में वाराणसी के बैंक अफसर की संदिग्ध मौत, कमरे से मिला सुसाइड नोट
Dec 17, 2025, 12:20 IST
Sonbhadra/Varanasi : सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज स्थित न्यू सवेरा होटल में मंगलवार को केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। होटल के कमरा नंबर 210 में काले रंग के मफलर के फंदे से उनका शव लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और बैंक अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान और तैनाती
मृतक की पहचान 33 वर्षीय अब्बास अहमद जैदी पुत्र जफर अब्बास जैदी के रूप में हुई है। वह वाराणसी के गोविंदपुरा दालमंडी के निवासी थे और केनरा बैंक के मकबूल आलम रोड, वाराणसी स्थित मंडल कार्यालय में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
बैंक के काम से आए थे सोनभद्र
अब्बास अहमद सोमवार को बैंक के आधिकारिक कार्य से सोनभद्र आए थे। उन्होंने परासी स्थित बैंक शाखा में कार्य संबंधी जानकारी ली और मुडिलाडिह डिग्री कॉलेज में खाता खुलवाने को लेकर बातचीत की थी। इसके बाद उन्होंने राबर्ट्सगंज शाखा में शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों से मुलाकात की और न्यू सवेरा होटल में ठहरे थे।
सुबह से नहीं निकले बाहर, शाम को हुआ खुलासा
मंगलवार सुबह होटल स्टाफ ने उनके कमरे के बाहर नाश्ता रखा, लेकिन वे बाहर नहीं आए। शाम तक मंडल कार्यालय को उनकी कोई रिपोर्ट नहीं मिलने पर उनकी तलाश शुरू की गई। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद अंदर शव फंदे से लटका मिला।
मौके से सुसाइड नोट बरामद
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लोन को लेकर तनाव का उल्लेख बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अब्बास अहमद की शादी आगामी 28 दिसंबर को तय थी। परिवार और सहकर्मियों के अनुसार वे हाल के दिनों में मानसिक दबाव में थे।
पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सीओ नगर रणधीर मिश्रा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।