छठ पूजा पर चंदौली में दो दर्दनाक हादसे: नाव पलटी, तीन युवक लापता, पोखरे में नहाते वक्त डूबा किशोर
Oct 27, 2025, 20:40 IST
Chandauli News: आस्था के महापर्व छठ पूजा की शाम चंदौली में दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों ने खुशियों को मातम में बदल दिया। एक ओर बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से तीन युवक डूब गए, वहीं दूसरी ओर धीना थाना क्षेत्र के कतकौलिया मौजा में पोखरे में नहाते समय एक किशोर की मौत हो गई।
पोखरे में नहाने गया किशोर डूबा
जानकारी के अनुसार, सनी राजभर (16) निवासी हरिचरना गांव (सकलडीहा) अपनी मां के साथ छठ पर्व पर ननिहाल इकबालपुर (धानापुर थाना क्षेत्र) आया हुआ था। शाम को पूजा के दौरान वह अन्य बच्चों के साथ पोखरे में स्नान करने गया, लेकिन गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
ग्रामीणों ने शोर मचाकर सनी को बाहर निकाला, पर तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सूचना मिलते ही धीना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत की खबर से परिजनों में चीख-पुकार मच गई, और पूरा गांव गमगीन हो गया।
चंद्रप्रभा नदी में पलटी नाव, तीन युवक लापता
इधर, बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा के बाद कुछ युवक नौका विहार कर रहे थे कि अचानक नाव तेज धारा में पलट गई। नाव में सवार यश (16), पीयूष (13) और अरुण (13) नदी में डूब गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अंधेरा और पानी की गहराई के कारण मुश्किलें बढ़ गईं। बबुरी पुलिस, प्रशासनिक अफसर और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक तीनों की तलाश जारी रही।
पोखरे में नहाने गया किशोर डूबा
जानकारी के अनुसार, सनी राजभर (16) निवासी हरिचरना गांव (सकलडीहा) अपनी मां के साथ छठ पर्व पर ननिहाल इकबालपुर (धानापुर थाना क्षेत्र) आया हुआ था। शाम को पूजा के दौरान वह अन्य बच्चों के साथ पोखरे में स्नान करने गया, लेकिन गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
ग्रामीणों ने शोर मचाकर सनी को बाहर निकाला, पर तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सूचना मिलते ही धीना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत की खबर से परिजनों में चीख-पुकार मच गई, और पूरा गांव गमगीन हो गया।
चंद्रप्रभा नदी में पलटी नाव, तीन युवक लापता
इधर, बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा के बाद कुछ युवक नौका विहार कर रहे थे कि अचानक नाव तेज धारा में पलट गई। नाव में सवार यश (16), पीयूष (13) और अरुण (13) नदी में डूब गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अंधेरा और पानी की गहराई के कारण मुश्किलें बढ़ गईं। बबुरी पुलिस, प्रशासनिक अफसर और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक तीनों की तलाश जारी रही।