UP Weather : नए साल पर यूपी में बरसेंगे बादल, ठंड करेगी और बेहाल, IMD का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में ठंड ने इस समय “थर्ड डिग्री टॉर्चर” का रूप ले लिया है। वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरों में हालात किसी हिल स्टेशन से कम नहीं हैं। घने कोहरे और कोल्ड डे की मार के बीच अब बारिश की संभावना ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 72 घंटे बाद यानी नए साल के आसपास प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश के बाद तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं, जिससे ठंड और ज्यादा तीखी हो सकती है।
29 से 31 दिसंबर तक रहेगा कोहरे का असर
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, 29 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। यह सिलसिला 30 और 31 दिसंबर तक जारी रहने की संभावना है। वहीं 1 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, फतेहपुर, कानपुर, कन्नौज, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और एटा में घने से घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है। इन जिलों में कोल्ड डे को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट वाले जिले
गोरखपुर, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, मऊ, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर और अंबेडकर नगर में भी ठंड और कोहरे का असर देखने को मिलेगा। यहां सुबह के समय 500 से 800 मीटर तक दृश्यता रहने का अनुमान है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ और नोएडा में भी कोहरे की चादर
राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई, जहां कई इलाकों में विजिबिलिटी 300 से 700 मीटर तक दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री और अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं नोएडा में भी कोहरे का असर रहेगा, जहां येलो अलर्ट लागू किया गया है।
तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट की आशंका
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले 2 से 3 दिनों में उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम रखें।