{"vars":{"id": "130921:5012"}}

UP Weather : यूपी में ठंड और कोहरे का कहर जारी, इन 30 जिलों में IMD का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आगे का मौसम

 

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि ठंड को लोग “थर्ड डिग्री टॉर्चर” कहने लगे हैं। शीतलहर और घने कोहरे के बीच प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद करना पड़ा है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के करीब 30 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।

सुबह-सवेरे कोहरे का सबसे ज्यादा असर

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह सहारनपुर से बरेली और आजमगढ़ से श्रावस्ती तक घना कोहरा छाया रहेगा। कई इलाकों में दृश्यता शून्य (जीरो विजिबिलिटी) तक गिर सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि, अनुमान है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

24 दिसंबर को कोहरे का अलर्ट

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक 24 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सुबह घना से बहुत घना कोहरा रहेगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसी स्थिति अगले तीन दिनों तक अलग-अलग जिलों में बनी रह सकती है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बुधवार को बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बिजनौर और सहारनपुर में घने कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी की आशंका है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मुजफ्फरनगर, संभल, बदायूं, हरदोई, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में भी कोहरे का असर बना रहेगा।

लखनऊ को मिली थोड़ी राहत

राजधानी लखनऊ में आज ठंड का असर थोड़ा कम रहने की उम्मीद है। यहां न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। कोहरे से भी कुछ राहत मिलेगी, लेकिन दो दिन बाद फिर से घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। नोएडा में सुबह हल्का कोहरा दिख सकता है, हालांकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा और धूप निकल सकती है।

वाराणसी और आसपास का मौसम

वाराणसी समेत आसपास के जिलों-गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, बलिया, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज और सोनभद्र में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है। फिलहाल इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है।

27 दिसंबर से फिर बढ़ेगी ठंड

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। 27 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि कोहरे के दौरान सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम रखें।