{"vars":{"id": "130921:5012"}}

UP Weather : दिन में धूप, रात में हल्की ठंड…जानें कैसा रहेगा आज वाराणसी समेत इन जिलों का मौसम

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में 6 नवंबर को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। सुबह-शाम के वक्त ठंड का हल्का अहसास रहेगा, जबकि दिन के समय धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह के समय हल्की धुंध बनी रह सकती है, जबकि दोपहर में मौसम साफ रहेगा।

कानपुर में भी रहेगा ऐसा ही मौसम

राज्य के औद्योगिक शहर कानपुर में भी मौसम का रुख लगभग लखनऊ जैसा रहेगा। यहां भी दिन में धूप खिली रहेगी और तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। सुबह और शाम में हल्की ठंड का अहसास रहेगा, जबकि रात का तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

वाराणसी में हल्की ठंड और साफ आसमान

धार्मिक नगरी वाराणसी में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जाएगी। दिन में तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। आसमान ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन हल्की धुंध बनी रह सकती है। रात का तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

आम लोगों के लिए सुझाव

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि फिलहाल दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, इसलिए बहुत भारी कपड़ों की जरूरत नहीं है। हालांकि, सुबह और शाम को हल्की ठंड से बचाव के लिए जैकेट या स्वेटर पहनना बेहतर रहेगा। सुबह के समय धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो सकती है, ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। धूप में निकलते समय सनस्क्रीन या छाता का प्रयोग करना उपयोगी रहेगा।

किसानों के लिए सलाह

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय खेतों में सिंचाई की आवश्यकता अधिक नहीं है, लेकिन मिट्टी की नमी बनाए रखना जरूरी है। जो किसान रबी फसल की तैयारी कर रहे हैं, वे मिट्टी का तापमान और नमी अवश्य जांच लें।
धुंध के चलते सुबह-शाम धूप कम मिल सकती है, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि फसलों को पर्याप्त धूप मिले।