{"vars":{"id": "130921:5012"}}

साउथ अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया इंडिया-ए टीम का ऐलान, ऋषभ पंत को मिली कप्तानी

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा कर दी है। चयन बैठक बेंगलुरु में हुई, जिसमें ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि साई सुदर्शन को उपकप्तान बनाया गया है।

टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा होंगे।

कब और कहां होंगे मैच

इंडिया-ए टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी 

  • पहला मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक

  • दूसरा मैच 6 नवंबर से 9 नवंबर तक खेला जाएगा।

केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे। युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को पहली बार टीम में मौका मिला है।

ऋषभ पंत की शानदार वापसी

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि ऋषभ पंत अब पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान लगी गंभीर चोट के बाद पंत लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। वे एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज सीरीज में नहीं खेल पाए थे। अब वे इंडिया-ए टीम के साथ मैदान पर वापसी करेंगे।

पहले चार दिवसीय मैच के लिए टीम

ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी और सारांश जैन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए टीम

ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।