{"vars":{"id": "130921:5012"}}

भारत ने रचा इतिहास: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर महिला वर्ल्ड कप फाइनल में, बनाया सबसे बड़ा रन चेज रिकॉर्ड

 
मुंबई I भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी और वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब 2 नवंबर को फाइनल मुकाबले में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह महिला वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है, जहां भारत ने 339 रनों के विशाल लक्ष्य को 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जेमिमा रोड्रीगेज की नाबाद 127 रनों की शानदार पारी और कप्तान हरमनप्रीत कौर की 89 रनों की आक्रामक इनिंग्स की बदौलत भारत ने यह कारनामा कर दिखाया। यह दूसरी बार है जब भारत ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी हो। इससे पहले 2017 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया था। इस हार से ऑस्ट्रेलिया का लगातार आठवीं बार विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
 वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भारत का कब्जा
यह महिला वर्ल्ड कप इतिहास में किसी टीम द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने इसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ 331 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था। वर्ल्ड कप में 300 से ज्यादा का टारगेट चेज करने का यह केवल दूसरा मौका है। टॉप सफल रन चेज की सूची इस प्रकार है:
- 339 रन - भारत (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
- 331 रन - ऑस्ट्रेलिया (बनाम भारत)
- 278 रन - ऑस्ट्रेलिया (बनाम भारत)
- 275 रन - दक्षिण अफ्रीका (बनाम भारत)
 रोड्रीगेज-हरमनप्रीत की जोड़ी ने बदली बाजी
339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। महज 59 रनों पर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (24 रन) और शेफाली वर्मा (10 रन) के विकेट गिर गए। इसके बाद जेमिमा रोड्रीगेज और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी निभाई, जिसने भारत को मैच में वापसी दिलाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों को कई जीवनदान भी मिले।
हरमनप्रीत 36वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 89 रनों पर आउट हो गईं। यहां से रोड्रीगेज ने कमान संभाली। उन्होंने पहले दीप्ति शर्मा के साथ 38 रन जोड़े, फिर रिचा घोष के साथ 46 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रिचा घोष ने 162 के स्ट्राइक रेट से 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जो जीत की नींव बनी। अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी गेंदबाजी दबाव में ढह गई और फील्डरों से कैच भी छूटे।
रोड्रीगेज 127 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि विनिंग शॉट अमनजोत कौर ने खेला। अमनजोत 8 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इस जीत से भारतीय टीम फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी, जहां पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका होगा।