भारत का बांग्लादेश दौरा अगस्त–सितंबर 2026 में, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज़ तय
Dhaka/New Delhi : भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा अब अगस्त–सितंबर 2026 में होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी। यह वही सीरीज़ है, जो पिछले साल स्थगित कर दी गई थी। दौरे के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस इंचार्ज शहरियार नफीस ने क्रिकबज़ से बातचीत में कहा कि भारत-बांग्लादेश के बीच जो द्विपक्षीय सीरीज़ पहले टाल दी गई थी, उसे अब नए कार्यक्रम के तहत री-शेड्यूल कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम 28 अगस्त 2026 को बांग्लादेश पहुंचेगी। वनडे मुकाबले 1, 3 और 6 सितंबर को खेले जाएंगे, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 9, 12 और 13 सितंबर को आयोजित होंगे।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर भारत में विरोध देखने को मिला था, जिसके चलते बांग्लादेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने को लेकर भी आलोचना हुई थी। इसी पृष्ठभूमि में यह दौरा चर्चा में रहा।
इसी के साथ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वर्ष 2026 के लिए अपने घरेलू अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल की भी घोषणा की है। इसके तहत बांग्लादेश पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेगा।
घरेलू शेड्यूल के अनुसार मार्च में पाकिस्तान तीन वनडे मैचों के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा। अप्रैल–मई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज़ होगी। इसके बाद मई में पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज़ प्रस्तावित है। भारत की मेज़बानी के बाद बांग्लादेश अक्टूबर–नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा, जो टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल होंगे।