{"vars":{"id": "130921:5012"}}

मोहम्मद कैफ का दावा: आईपीएल 2026 में LSG की जर्सी में दिख सकते हैं लियाम लिविंगस्टोन

 
New Delhi : आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम संयोजन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को नीलामी में खरीदने पर विचार कर सकती है। कैफ के अनुसार, लिविंगस्टोन टीम के निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आईपीएल 2026 की नीलामी मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स के पास नीलामी में 22.95 करोड़ रुपये का पर्स है और टीम को कुल छह खिलाड़ियों की जरूरत है, जिनमें चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
डेविड मिलर की जगह फिनिशर की तलाश
नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को रिलीज कर दिया है। ऐसे में टीम प्रबंधन की प्राथमिकता एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने की है, जो मध्य और निचले क्रम में तेज रन बना सके। जियोस्टार एक्सपर्ट मोहम्मद कैफ ने कहा कि लियाम लिविंगस्टोन इस भूमिका के लिए उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि लिविंगस्टोन पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
तेज गेंदबाजी पहले से मजबूत
कैफ के मुताबिक लखनऊ की तेज गेंदबाजी इकाई पहले से ही मजबूत नजर आ रही है। मोहम्मद शमी और अर्जुन तेंदुलकर के टीम में आने से गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिली है। इससे मोहित खान, आवेश खान और मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों के लिए भी पर्याप्त विकल्प मौजूद रहेंगे।
विदेशी तेज गेंदबाज पर भी नजर
हालांकि कैफ ने यह भी कहा कि लखनऊ को एक विदेशी तेज गेंदबाज पर विचार करना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्किया और लुंगी एनगिडी को संभावित विकल्प बताया जा रहा है। कैफ के अनुसार, लखनऊ का बड़ा मैदान और लाल मिट्टी की पिच नॉर्किया जैसे तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद दे सकती है।
स्पिन विभाग में दिख रही कमी
स्पिन गेंदबाजी में फिलहाल दिग्वेश राठी लखनऊ के मुख्य लेग स्पिनर हैं। रवि बिश्नोई के रिलीज होने के बाद इस विभाग में खालीपन बना हुआ है। कैफ का मानना है कि बिश्नोई पर अन्य फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती हैं, ऐसे में लखनऊ को किफायती और युवा स्पिन विकल्पों पर ध्यान देना होगा।
16 दिसंबर को होगी नीलामी
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी का सीधा प्रसारण 16 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।