{"vars":{"id": "130921:5012"}}

नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप : महिला टीमों का मैच देखने पहुंची समाजसेवी मीना त्रिवेदी और डॉ. आयुषी ओझा, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

 

वाराणसी। सिगरा स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दौरान महिला वर्ग के एक रोमांचक मुकाबले को देखने डॉ. आयुषी ओझा और समाजसेवी मीना त्रिवेदी पहुंचीं। दोनों ने तमिलनाडु और महाराष्ट्र की महिला टीमों के बीच खेले जा रहे मैच को प्रत्यक्ष रूप से देखा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मैच के दौरान डॉ. आयुषी ओझा और मीना त्रिवेदी ने दोनों टीमों की खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों के जज्बे, अनुशासन और शानदार खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इसी लगन और मेहनत के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

अतिथियों की मौजूदगी से खिलाड़ियों में अतिरिक्त ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिला। आयोजन स्थल पर मौजूद दर्शकों ने भी इस पहल की सराहना की और खिलाड़ियों के लिए तालियों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।