{"vars":{"id": "130921:5012"}}

SRH vs GT: मोहम्मद सिराज की कहर बरपाती गेंदबाज़ी, SRH ने GT को दिया 153 रन का टारगेट

 

Hyderabad: IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले (SRH vs GT) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुजरात टाइटंस (GT) के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा है। SRH की पारी बिखर गई, जहां मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके और गुजरात को शुरुआती बढ़त दिलाई।

पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड (8) को सिराज ने आउट कर SRH को पहला झटका दिया। अभिषेक शर्मा (18) और ईशान किशन (17) ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें भी सस्ते में पवेलियन भेजा। पावरप्ले स्कोर: 45/2

हेनरिक क्लासेन (27) और नीतीश रेड्डी (31) ने मिलकर 30+ रनों की अहम साझेदारी निभाई। 13 ओवर के बाद स्कोर 89/3 था। लेकिन साई किशोर ने क्लासेन को बोल्ड कर साझेदारी को तोड़ दिया। नीतीश रेड्डी (31, 34 गेंद) को भी साई किशोर ने चलता किया। कामिंदु मेंडिस (1) को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। मोहम्मद सिराज ने अंतिम ओवरों में दो और विकेट (अनिकेत वर्मा - 18, सिमरजीत सिंह - 0) लेकर GT को और मज़बूती दिला दी।

मुख्य आकर्षण :-

  • नीतीश रेड्डी: 31 (34 गेंद)
  • हेनरिक क्लासेन: 27 रन
  • क्लासेन-रेड्डी साझेदारी: 30+ रन
  • SRH स्कोर: 20 ओवर में 152/8