{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी तैयार! 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का कल से होगा आगाज, आयोजकों ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

 

वाराणसी। डॉ. सम्पूर्णानंद स्टेडियम में कल से शुरू होने जा रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को संबंधित अधिकारियों और आयोजकों ने स्टेडियम का निरीक्षण किया।

इस दौरान डॉ. आर.के. ओझा ने डॉ. वी.के. सिंह, वी.बी. सिंह और प्रतियोगिता के आयोजक सर्वेश पांडेय के साथ डॉ. सम्पूर्णानंद स्टेडियम का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान खेल मैदान की स्थिति, दर्शक दीर्घा की व्यवस्थाएं, खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं, सुरक्षा इंतजाम और आयोजन से जुड़ी अन्य तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया गया।

अधिकारियों और आयोजकों ने आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने और खिलाड़ियों व दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप खेल भावना और अनुशासन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न होगी।