{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी को मिली नेशनल वॉलीबाल की मेजबानी, नंदू और नीरा देंगे आयोजन को पहचान

 

वाराणसी। काशी और पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व और उत्साह का पल है। वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) के आयोजन की दायित्व वाराणसी डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन को सौंपी है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी 2026 तक नवनिर्मित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इस अत्याधुनिक स्टेडियम में यह पहली राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता होगी।

काशी की धरती पर राष्ट्रीय खेल महापर्व

आयोजकों के अनुसार, यह प्रतियोगिता केवल एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि काशीवासियों के लिए उत्सव होगी, जिसमें पूरा शहर मेजबान की भूमिका निभाएगा।

शुभंकर ‘नंदु’ और ‘नीरा’ देंगे आयोजन को पहचान

इस चैंपियनशिप के लिए दो विशेष शुभंकर चुने गए हैं। पहला शुभंकर ‘नंदु’, जो भगवान शिव के वाहन नंदी से प्रेरित है। दूसरा शुभंकर ‘नीरा’, जो राष्ट्रीय जलीय जीव गंगा डॉल्फिन का प्रतीक है। ये दोनों शुभंकर वाराणसी की सांस्कृतिक आत्मा और प्रकृति से जुड़े संदेश को देशभर तक पहुंचाएंगे।

खेलो इंडिया की भावना से प्रेरित आयोजन

यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री के ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ जैसे अभियानों की भावना से प्रेरित है। आयोजकों का मानना है कि यह चैंपियनशिप युवाओं को फिटनेस, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।

प्रतियोगिता का पूरा शेड्यूल

4 जनवरी: उद्घाटन समारोह और लीग मैचों की शुरुआत

5–7 जनवरी: लीग मैच (राउंड-रॉबिन)

8 जनवरी: प्री-क्वार्टरफाइनल

9 जनवरी: क्वार्टरफाइनल

10 जनवरी: सेमीफाइनल

11 जनवरी: कांस्य पदक मुकाबले, फाइनल और समापन समारोह

मैच का समय

सुबह: 08:30 AM – 01:30 PM

शाम: 03:30 PM – 08:00 PM

प्रतिदिन रात 08:00 से 09:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम

बैंड एम्बेसडर: ललित उपाध्याय

72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के बैंड एम्बेसडर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, ओलंपिक पदक विजेता और अर्जुन अवार्डी ललित उपाध्याय हैं। काशी में जन्मे ललित उपाध्याय ने टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में लगातार दो कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उनका संघर्ष, समर्पण और सफलता इस चैंपियनशिप की भावना को नई ऊंचाई देगा।