{"vars":{"id": "130921:5012"}}

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल का बल्ला धमाल, अब तक 50 से ज्यादा शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शुरुआती सप्ताह में ही रनों की बाढ़ आ गई है। ऋतुराज गायकवाड़ ने 124 रन की कप्तानी पारी से जोरदार वापसी की, जबकि देवदत्त पडिक्कल तीन शतकों के साथ शीर्ष स्कोरर बने। दोनों की फॉर्म ने न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ के लिए टीम चयन चर्चा तेज कर दी है।

 

New Delhi : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से हुई थी और महज एक सप्ताह में ही टूर्नामेंट में रनों की बरसात हो गई है। अब तक 50 से अधिक बल्लेबाज़ शतक जमा चुके हैं, जिनमें ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा में है। गायकवाड़ की लय और लगातार बन रहे बड़े स्कोर से उनकी वापसी जल्द घोषित होने वाली न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ की भारतीय टीम में लगभग तय मानी जा रही है।

गायकवाड़ ने कप्तानी पारी से टीम को दिलाया मजबूत स्कोर

31 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 331 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टूर्नामेंट में यह उनका पहला शतक था, जिससे उन्होंने खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी वह शतक जड़कर फॉर्म में नजर आए थे।

देवदत्त पडिक्कल का तूफानी फॉर्म, तीन शतक के साथ शीर्ष पर

आरसीबी के युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल इस सीज़न के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं। उन्होंने झारखंड (147), केरल (124) और पुदुच्चेरी (113) के खिलाफ शतक लगाते हुए तीन मैचों में तीन शतक पूरे किए। पडिक्कल अब तक 4 मैचों में 101.50 के औसत से 406 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

टीम इंडिया चयन पर गहराती चर्चा

दोनों खिलाड़ियों की धमाकेदार फॉर्म ने चयनकर्ताओं के सामने सुखद चुनौती खड़ी कर दी है। न्यूज़ीलैंड सीरीज़ से पहले गायकवाड़ की निरंतरता और पडिक्कल की विस्फोटक बल्लेबाज़ी उन्हें टीम चयन की दौड़ में मजबूत दावेदार बना रही है।

टूर्नामेंट अभी अपने शुरुआती चरण में है और आने वाले दिनों में और भी रिकॉर्ड टूटने की पूरी संभावना है।