राजस्थान मैच में क्यों नहीं खेले ईशान किशन? कप्तान की गैरमौजूदगी की असली वजह आई सामने
विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के कप्तान ईशान किशन राजस्थान के खिलाफ नहीं खेले। BCCI की मेडिकल और मैनेजमेंट टीम ने उन्हें आराम देकर घर भेजा है। वह 2 जनवरी को टीम से जुड़ेंगे और पुडुचेरी व तमिलनाडु के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। हालिया घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
New Delhi : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए कप्तानी कर रहे ईशान राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर नजर नहीं आए। चौंकाने वाली बात यह रही कि कप्तान होने के बावजूद ईशान किशन टीम के साथ मौजूद नहीं थे। इसके पीछे की वजह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का फैसला बताया गया है।
राजस्थान के खिलाफ मैच में झारखंड टीम की कमान संभाल रहे कुमार कुशाग्र ने टॉस के दौरान ईशान किशन की गैरमौजूदगी पर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि BCCI की मेडिकल और मैनेजमेंट टीम ने ईशान किशन को आराम देने का निर्णय लिया है, जिसके चलते वह घर लौट गए हैं। कुशाग्र के मुताबिक, ईशान 2 जनवरी को टीम के साथ दोबारा जुड़ेंगे। इसका मतलब है कि वह झारखंड के अगले दो मुकाबलों—पुडुचेरी और तमिलनाडु—के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।
कुमार कुशाग्र ने कहा कि BCCI की टीम ने ईशान किशन को आराम दिया है, इसी वजह से वह घर गए हैं। वह 2 जनवरी को टीम के साथ वापस जुड़ेंगे।ईशान किशन हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 10 पारियों में 517 रन बनाकर टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का खिताब हासिल किया था। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले। उनकी कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब भी जीता था।
विजय हजारे ट्रॉफी में भी ईशान किशन ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की और पहले ही मैच में कर्नाटक के खिलाफ 125 रनों की शतकीय पारी खेली। इसी दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में भी जगह मिली है।