यूपी विधानसभा सत्र में सीएम योगी का सपा पर हमला, कहा — पूजा पाल को न्याय नहीं दिला पाए, माफिया के आगे झुकना आपकी मजबूरी थी
Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए बागी और निष्कासित विधायक पूजा पाल के मामले का जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि पूजा पाल आपकी विधायक थीं, लेकिन आप उन्हें न्याय नहीं दिला सके, क्योंकि आपमें हिम्मत नहीं थी। आपने गुंडों और माफिया के सामने गरीब बेटी को न्याय देने की जगह झुकना चुना।
सीएम योगी ने कहा कि क्या पूजा पाल पीडीए का हिस्सा नहीं थीं? प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए, यह सरकार की प्राथमिकता है। कोई भी व्यक्ति यदि पौराणिक या धार्मिक स्थलों पर कब्जा करने की कोशिश करेगा, तो उसे किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। बेटी चाहे इस पक्ष की हो या उस पक्ष की, उसे हर हाल में न्याय मिलेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने विजमा यादव को भी सुरक्षा के लिए बुलाया था और आश्वासन दिया था कि सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
सपा पर और बड़ा हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा अब बिखर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान अराजकता का तांडव हुआ और प्रदेश की पहचान पर संकट खड़ा हो गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश जिस अराजकता से गुज़रा, उसके लिए कौन ज़िम्मेदार था — यह सवाल जनता के सामने आज भी खड़ा है।
सीएम के बयान के बाद सदन में सियासी तापमान तेज हो गया और विपक्षी दलों ने सरकार पर राजनीतिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया, वहीं सत्तापक्ष ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार के रुख को सही ठहराया।