{"vars":{"id": "130921:5012"}}

कोडीन कफ सिरप विवाद पर CM योगी का बड़ा बयान, समय आने पर चलेगा बुलडोजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तस्करी में संरक्षण का आरोप लगाया और कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई जारी है, कोई भी अपराधी नहीं बचेगा।

 

CM Yogi on Codine Syrup: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में कोडीन युक्त कफ सिरप मामले पर सरकार का पक्ष रखते हुए स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे और कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सवाल कुछ और हैं और मुद्दे को जानबूझकर भटकाया जा रहा है। उन्होंने सदन की गरिमा बनाए रखने की नसीहत देते हुए कहा कि सदस्यों को अध्ययन कर सदन में आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रश्नकाल समाप्त होते ही यह मुद्दा उठाया गया, जिससे उन्हें हस्तक्षेप करना पड़ा।

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “चोर की दाढ़ी में तिनका” वाली कहावत इस मामले में पूरी तरह फिट बैठती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े कफ सिरप होलसेलर को 2016 में समाजवादी पार्टी सरकार ने लाइसेंस जारी किया था।

मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल पर तंज कसते हुए कहा कि देश में दो ऐसे नमूने हैं- एक दिल्ली में और दूसरा लखनऊ में बैठता है, जो चर्चा होते ही देश छोड़कर भाग जाते हैं। उन्होंने कहा, “आप यहां चिल्लाते रहेंगे और बबुआ सैरसपाटे के लिए इंग्लैंड चले जाएंगे।”

सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप का उत्पादन नहीं होता, बल्कि यह मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में बनता है। यूपी में केवल इसके स्टॉकिस्ट और होलसेलर हैं। उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में मौत की घटनाएं सामने आई हैं, वे अन्य राज्यों से जुड़ी हैं और पूरा मामला इललीगल डायवर्जन से संबंधित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक इस मामले में 79 मुकदमे दर्ज, 225 अभियुक्त नामजद, 78 गिरफ्तारियां और 134 दवा फर्मों पर छापेमारी की जा चुकी है। जांच में यह भी सामने आया है कि अवैध लेन-देन लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के खाते के माध्यम से हुआ।

बुलडोजर कार्रवाई पर विपक्ष को चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा, “समय आने पर बुलडोजर जरूर चलेगा, उस समय चिल्लाइएगा नहीं।” उन्होंने दोहराया कि सरकार इस लड़ाई को पूरी मजबूती से लड़ रही है और किसी भी अपराधी को बचने नहीं दिया जाएगा।